संतान से अभिलाषा : मेरा नाम करेगा रोशन, जग मे मेरा राज दुलारा...

- अरविन्द सिसोदिया 
संतान से अभिलाषा ....



* फ़िल्म - एक फूल दो माली (१९६९)
* गायक - मन्ना डे
* संगीतकार - रवि
* गीतकार - प्रेम धवन



तुझे सूरज कहू या चंदा,
तुझे दीप कहू या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन,
जग मे मेरा राज दुलारा..

मै कब से तरस रहा था
मेरे आंगन मे कोई खेले
नन्ही सी हंसी के बदले
मेरी सारी  दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है
मेरी बाहो मे जग सारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

आज ऊंगली थामके तेरी
तुझे मै चलना सिखलाऊ
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मै बूढ़ा हो जाऊ
तू मिला तो मैने पाया
जीना का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

मेरे बाद भी इस दुनिया मे
जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझको देखेगा
तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप मे मिल जाएगा
मुझको जीवन दो बार
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहू या चंदा
तुझे दीप कहू या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग मे मेरा राज दुलारा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रधानमंत्री मोदीजी एवं लोकसभा अध्यक्ष बिरलाजी की उपलब्धियां

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है

हम भाग्यशाली हैं कि मोदी जी के कार्यकाल को जीवंत देख रहे हैं - कपिल मिश्रा

देश बचानें,हिन्दू मतदान अवश्य करें hindu matdan avashy kren

नेशन फस्ट के भाव से सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं - देवनानी

Ram Navami , Hindus major festival