अब सेल्फ अटेस्ट ही काफी होगा - केंद्र सरकार




केंद्र सरकार का आदेश, अब सेल्फ अटेस्ट ही काफी होगाAajtak.in [Edited By: रंजीत सिंह] | नई दिल्ली, 2 अगस्त 2014 |

केंद्र की मोदी सरकार ने सुशासन का नया मंत्र दिया है. सरकार ने सर्टिफिकेट अटेस्ट करवाने और हलफनामे का झंझट खत्म कर दिया है. केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित किए जाने के बजाय सर्टिफिकेट का स्‍व प्रमाणित (सेल्फ अटेस्टेड) होना ही काफी होगा.
सरकार ने केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार की दलील है कि एफिडेविट बनवाने में पैसा और वक्त बर्बाद होता है. इस प्रक्रिया में अधिकारी का कीमती वक्त भी जाया होता है.

अब नियुक्ति के अंतिम चरण में सेल्फ अटेस्ट के साथ ओरिजनल डॉक्यूमेंट ही पेश करना होगा. हालांकि, गलत अटेस्‍टेशन पर आईपीसी के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की यह पहल लोगों की सुविधा को ध्‍यान रखते हुए लिया गया है. इससे आम जनता को ही फायदा होगा.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रधानमंत्री मोदीजी एवं लोकसभा अध्यक्ष बिरलाजी की उपलब्धियां

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है

हम भाग्यशाली हैं कि मोदी जी के कार्यकाल को जीवंत देख रहे हैं - कपिल मिश्रा

देश बचानें,हिन्दू मतदान अवश्य करें hindu matdan avashy kren

नेशन फस्ट के भाव से सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं - देवनानी

Ram Navami , Hindus major festival