संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिवाली : जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा जानती हैं

चित्र
दिवाली के बारे में जानें बहुत कुछ वह  जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा जानती हैं।  प्रेस विज्ञप्ति 25 अक्टूबर 2016  प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट में 2016 दिवाली समारोह की मेजबानी की https://www.gov.uk/government प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली का जश्न मनाने के लिए हिन्दू, सिख और जैन समुदाय के लोगों स्वागत का किया। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने दिवाली के जश्न में एक स्वागत समारोह की मेजबानी की और साथ ही हिन्दू, सिख और जैन समुदाय के लगभग 150 से अधिक प्रसिद्ध व्यक्तियों की आवाभगत की। कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त महामहिम दिनेश पटनाइक और नीज़डेन मंदिर के ट्रस्टी जितेंद्र पटेल,के साथ प्रधानमंत्री ने पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलन समरोह को पूर्ण किया। अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल, स्थानीय सरकार एवं समुदाय मंत्री साजिद जाविद, लॉर्ड गढिया और विदेश कार्यालय मंत्री आलोक शर्मा प्रधानमंत्री के साथ रहे । प्रधानमंत्री ने कहा:- * धन्यवाद, आप सभी का 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्वागत है। साल के इस विशेष मौके पर आप सभी को यहां देखकर मैं खुश हूं और प्रधानमंत्

British PM Theresa : Celebrate Diwali

चित्र
British PM hosts Diwali reception at Downing Street Posted at: Oct 25, 2016, http://www.tribuneindia.com/news British Prime Minister Theresa May with the Indian entrepreneurs lighting lamps at a Diwali reception in her official residence 10 Downing Street in London on Monday. PTI London, October 25 British Prime Minister Theresa May hosted a reception at Downing Street to celebrate Diwali and welcomed more than 150 key figures from across the Hindu, Sikh and Jain communities. Dinesh Patnaik, Acting Indian High Commissioner, and Jitendra Patel, Trustee of Neasden Temple, were joined by the Prime Minister in the traditional lamp lighting ceremony on Monday evening. May was also joined by Secretary of State for International Development Priti Patel, Secretary of State for Local Government and Communities Sajid Javid, Lord Jitesh Gadhia and Foreign Office Minister Alok Sharma, a press statement from the British High Commission said on Tuesday. The Prime Minister said: &q

नरेंद्र मोदी : प्रधानमंत्रियों से अलग परंपरा : जवानों के साथ दीवाली

चित्र
ABP News > India News > पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली By: ब्रजेश कुमार सिंह, एबीपी न्यूज़ | Last Updated: Sunday, 30 October 2016 http://abpnews.abplive.in/india-news        नई दिल्ली ।    दीवाली मनाने के मामले में बाकी सभी प्रधानमंत्रियों से अलग परंपरा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई. पीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे.           प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार तीसरी दीवाली सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मनाने के लिए प्रधानमंत्री आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से रवाना हुए. साढे आठ बजे के करीब वो चंडीगढ पहुंचे. वहां से भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिये हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे. किन्नौर में उनका हेलिकॉप्टर सोमडु के पास उतरा, जहां से वो सुमडो के लिए रवाना हुए, जहां पर आईटीबीपी का कैंप था. रास्ते  में चांगो गांव आया, जहां वो अपना काफिला रोककर गाड़ी से उतर पड़े और गांव वालों से मिले. इस दौरान पीएम

ताकत वतन की हमसे है

चित्र
ताकत वतन की हमसे है -  Taaqat Watan Ki Humse Hai  (Rafi, Manna Dey, Prem Pujari) Movie/Album: प्रेम पुजारी (1970) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: नीरज Performed By: मो.रफ़ी, मन्ना डे ताकत वतन की हमसे है हिम्मत वतन की हमसे है इज्ज़त वतन की हमसे है इंसान के हम रखवाले पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के ताकत वतन की हमसे है... सीना है फौलाद का अपना, फूलों जैसा दिल है तन में विन्ध्याजल का बल है, मन में ताजमहल है ताक़त वतन की हमसे है... देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी ताकत वतन की हमसे है... आकर हमको कसम दे गई, राखी किसी बहन की देंगे अपना शीश, न देंगे मिट्टी मगर वतन की ताक़त वतन की हमसे है... खतरे में हो देश अरे तब लड़ना सिर्फ धरम है मरना है क्या चीज़ आदमी लेता नया जनम है ताकत वतन की हमसे है... एक जान है, एक प्राण है सारा देश हमारा नदियाँ चल कर थकी रुकी पर कभी न गंगा धरा ताक़त वतन की हमसे है...

टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट : न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज पर कब्जा

चित्र
INDvsNZ: टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट, आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया, सीरीज पर 3-2 से कब्जा aajtak [Edited BY: अमित रायकवार] विशाखापट्टनम, 29 अक्टूबर 2016 | http://aajtak.intoday.in विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-2 से जीती. इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा उन्होंने पांच विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला. अमित मिश्रा रहे जीत के हीरो भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, साथ ही पूरी सीरीज में बेहतर गेंदबाजी के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' से भी नवाजा गया. मिश्रा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 270 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड को ल

पाकिस्तानी जासूसों से,राजनैतिक दल और रक्षा संस्थानों को स्वंय भी सावधान रहना चाहिऐ

चित्र
पाकिस्तानी जासूसों से ,  प्रत्येक राजनैतिक दल और रक्षा  संस्थानों को स्वंय भी सावधान रहना चाहिऐ !   - अरविन्द सिसौदिया जिला महामंत्री भाजपा कोटा  शोएब ने भाजपा कार्यकर्ता बन मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवा फेसबुक पर डाले,  पार्टी ने कहा-सक्रिय मेंबर नहीं कार्यक्रमों में मंच तक पहुंचा, पर्रिकर और डॉ. हर्षवर्धन के नजदीक रहा Bhaskar News Network | Oct 29, 2016 http://www.bhaskar.com/news पाकिस्तान हाई कमीशन से चल रहे जासूसी नेटवर्क में पकड़ा गया शोएब अपना रुतबा दिखाने के लिए खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यकर्ता बताकर बड़े नेताओं से मिलता और उनके साथ फोटो खिंचवा फेसबुक पर अपलोड करता था। वह जयपुर और दिल्ली जाकर भाजपा के कार्यक्रमों में बतौर कार्यकर्ता शामिल हुआ। साथ ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर अपलोड किए हैं। नई दिल्ली में 9 अगस्त 2014 को हुए भाजपा राष्ट्रीय परिषद के कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्रियों के नजदीक जाकर फोटो खिंचवाए, फिर इन्हें फेसबुक प

Kiran Maheshwari Ji : Cabinet Minister ( PHED), Government of Rajasthan

चित्र
आदरणीया श्रीमती किरण महेश्वरी जी , पीएचईडी मंत्री राजस्थान सरकार को  जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।   जन्मदिवस पर शुभकामना, रहिये सदा प्रसन्न। यश, कीर्ति, सफलता मिले,स्वस्थ शतायु हो जीवन। - अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री भाजपा कोटा आपको मान मिले सम्मान मिले,खुशियों का वरदान मिले. क़दम-क़दम पर मिले सफलता,डगर-डगर उत्थान मिले. सूरज रोज संवारे दिन को,चाँद मधुर सपने ले आये, हर पल समय दुलारे आपको,सदियों तक पहचान मिले..! Sammaniya Kiran Maheshwari Ji Cabinet Minister ( PHED), Government of Rajasthan 1987-90 Durga-Vahini Pramukh 1992-95 Membar, Social Welfare Board ( rajasthan) 1999-2006 Director, Udaipur Mahila Samriddh Bank Ltd. 2001-2003 Member, FCI ( consultant Committee) 2001-2004 Director, National Women Fund 2002-2013 Various Posts of International Vaishya Fedration 1990-92 Gen. Secretary, BJP Mahila Morcha ( Udaipur) 1993-94 Distt. President, Mahila Morcha ( Udaipur-Dehat) 1994-99 Speaker, Udaipur Municipal Corporation

चीन बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चित्र
चीन बॉर्डर पर ITBP जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे Narendra Modi ✔ @narendramodi This Diwali, let us remember our courageous armed forces who constantly protect our Nation. Jai Hind. 6:53 PM - 22 Oct 2016 http://www.punjabkesari.in नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली भारत चीन बॉर्डर पर तैनात आइटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में सीमावर्ती गांव में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के खास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंग। पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता भी करेंगें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी पिछली दो दिवाली भी सरहद पर जवानों के साथ मना चुके हैं। ------------- नई दिल्ली. प्र

चीनी सामानों के बहिष्कार से : चीन बौखलाया

चित्र
चीनी सामानों के बहिष्कार पर चीन ने दी नसीहत Posted on: October 28, 2016 http://khabar.ibnlive.com नई दिल्ली। दीवाली पर चीनी सामान के बहिष्कार के लिए कुछ हलकों से किए जा रहे आह्वान के बीच चीन ने कहा है कि इससे चीन की इकाइयों का भारत में निवेश और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग प्रभावित हो सकता है। नई दिल्ली में चीन के दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह के किसी बहिष्कार का उसके देश के निर्यात पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, उल्टा इसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत के व्यापारियों और ग्राहकों का होगा क्योंकि उनके पास कोई समुचित विकल्प नहीं है। चीन ने कहा है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक देश है और 2015 में उसका निर्यात 2276.5 अरब डॉलर के बराबर था और भारत को किया गया निर्यात इसका मात्र दो प्रतिशत था। गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी बहिष्कार की बात नहीं है। लेकिन खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट (कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने हाल में कहा था कि दीवाली पर चीनी वस्तुओं के आयात में इस साल 30 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच

एक के बदले दागे 10 मोर्टार दागे : बीएसएफ

चित्र
हमारा पड़ोसी प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है, असली वीर वे होते हैं जो सीने का बटन खोलकर आंख में आंख डालकर लड़ते हैं: राजनाथ dainikbhaskar.com | Oct 28, 2016 http://www.bhaskar.com नोएडा.राजनाथ सिंह ने कहा है, 'पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर छेड़े हुए है। असली वीर वो होते हैं जो सीने का बटन खोलकर आंख में आंख डालकर लड़ते हैं।' राजनाथ नोएडा में इंडो-तिब्‍बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की रेजिंग डे परेड के प्रोग्राम में शामिल हुए थे। बता दें कि गुरुवार शाम से रातभर एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से काफी गोलाबारी की गई। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक 57 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है। आईटीबीपी के होते हुए दुनिया का कोई भी देश अटैक करने का नहीं सोच सकता... - राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'हमारा पड़ोसी देश आतंकवाद का सहारा ले रहा है, प्रॉक्‍सी वॉर कर रहा है।' - उन्होंने कहा, 'आईटीबीपी के होते हुए कोई देश हमारे देश पर अटैक करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।' - 'लेकिन असली वीर वो नहीं होते, जो प्रॉक्‍सी वॉर करते हैं। असली वीर वो हैं, जो सीने का बटन खोलकर आंख में आंख डालकर लड़ते हैं।'

मसूद अजहर आतंकी : पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ

चित्र
पाकिस्तान सरकार भले ही जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को आतंकी मानने में हिचकिचा रही हो, लेकिन उसके पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ ने उगला सच, बोले- मसूद अजहर आतंकी है Publish Date:Fri, 28 Oct 2016 नई दिल्ली, प्रेट्र : पाकिस्तान सरकार भले ही जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को आतंकी मानने में हिचकिचा रही हो, लेकिन उसके पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं। उनकी नजर में मसूद अजहर एक आतंकवादी है और पाकिस्तान में होने वाले बम धमाकों के लिए जिम्मेदार है। हालांकि गुरुवार को एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पाकिस्तान आखिरकार चीन से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए क्यों नहीं कह रहा है? चीन ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसमें भारत ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग की है। मुशर्रफ ने कहा, 'इसमें चीन को क्यों शामिल होना चाहिए, जबकि इसका उससे कोई लेना-देना नहीं है।' वैश्विक मंच

धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

चित्र
धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं Publish Date:Fri, 28 Oct 2016 नई दिल्ली, एएनआई। दीपोत्सव का पंच पर्व आज से धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतरेस की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से शुभकामना संदेश दिया है। Narendra Modi ✔ @narendramodi धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।  Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras.

US President Barack Obama : Diwali celebrations in Mumbai, India in 2010

चित्र
US President Barack Obama dancing with school students during Diwali celebrations in Mumbai, India in 2010 http://www.dailymail.co.uk/femail/article-2487180/Samantha-Cameron-glitters-spectacular-autumnal-sari-celebrates-Diwali-visit-Hindu-temple.html The President of United States of America, Mr. Barack Obama and the First Lady Mrs. Michelle Obama celebrated Diwali festival, during their visit in Mumbai ओबामा दंपती के प्रशंसक हुए स्कूली बच्चे भाषा मुंबई, 7 नवम्बर 2010 http://aajtak.intoday.in भारत आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवार को अपनी यात्रा को तब अनौपचारिक रंग दे दिया जब वे दोनों शहर के एक स्कूल के दिवाली के उत्सव में शरीक हुए और वहां उन्होंने अपनी गर्मजोशी और सहज बर्ताव से कई विद्यार्थियों को अपना प्रशंसक बना लिया. दीप प्रज्ज्वलन करने, पारंपरिक मराठी लोकनृत्य ‘कोली’ पर थिरकने और पर्यावरण तथा भूमंडलीय तापमान में वृद्धि के विषय पर लगायी गयी प्रदर्शन को ध्यानपूर्वक देखने वाले ओबामा और मिशेल ने दक्षिण मुंबई के होली

डाटा रिकवर

चित्र
अनजाने में Delete हो गया Data, इन 8 स्टेप से कर सकते हैं रिकवर dainikbhaskar.comOct 27, 2016 http://gadgets.bhaskar.com गैजेट डेस्क। कई बार गलती से कम्प्यूटर या लैपटॉप से फाइल डिलीट हो जाती है। ऐसे में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, डिलीट हुए डाटा की रिकवरी भी की जा सकती है। सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी फॉर्मेट हार्ड डिस्क का डाटा भी रिकवर कर सकते हैं। हम डाटा रिकवरी से जुड़े ऐसे 8 स्टेप के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आसानी से डिलीट डाटा को फिर से रिस्टोर किया जा सकता है। ये है रिकवरी की प्रॉसेस... स्टेप नंबर : 1 जिस हार्ड डिस्क से डाटा रिकवरी करना है उसे किसी दूसरे कम्प्यूटर से अटैच करें। यदि आपकी हार्ड डिस्क USB है, जो उसे डायरेक्ट कम्प्यूटर में लगा सकते हैं। स्टेप नंबर : 2 डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर 'Recover My Files' का फ्री वर्जन डाउनलोड कर इन्स्टॉल करें। सॉफ्टेवयर को उस ड्राइव में इन्स्टॉल ना करें जिसका डाटा रिकवर करना है। इसे गूगल पर आसानी से सर्च किया जा सकता है। स्टेप नंबर : 3 सॉफ्टेवयर इन्स्टॉल होने के बाद फाइल रिकवरी कर स